ऐसा क्या काम है जो हम भारतीय को हवाई जहाज में नहीं करना चाहिए ?

0
954

काफी चीजें हैं जो भारतीय हवाई जहाज मे गलत करते है।

उनमे से कुछ चीजें हैं जैसे —

26-ए सीट होगी और पहली सीट के ऊपर से नंबर देखते हुए चलेंगे की क्या पता इंडिगो मे 8 के बाद 26 आता हो!
सीट मिलते ही सबसे पहले सेल्फी लेंगे जैसे प्राइवेट जेट खरीदा हो।

हैंड लगेज मे 7 किलो तक ले जा सकते हैं पर कई लोग तो बच्चो को बैग मे डाल कर ऊपर चढ़ा देते हैं।
हजार बार बोला जाएगा की टेक ऑफ और लैंडिंग के समय सीट सीधी रखे और खिड़कियों की लिड खुली पर फिर भी काफी समझदार लोग मिलेंगे।

जो अंकल सबसे अंदर की तरफ बैठे होंगे उन्हें ही कम से कम 8 बार बाथरूम जाना होगा।
एयर होस्टेस बताएगी की बाथरूम मे कोई गया हुआ हैं फिर भी बाथरूम के बाहर सुलभ शौचालय जैसे लाइन लगा लेंगे।
फ्लाइट लैंड होते ही ऐसे खड़े हो जाते हैं सब की जैसे राष्ट्रीय गीत बजा दिया हो।

2 हफ्ते पहले मै बैंगलोर से जयपुर आया तो मेरे बाजू मे एक अंकल बैठे थे। वो पूरे रास्ते सोते हुए आये और फ्लाइट लैंड होने पर भी नहीं उठे। वो बाहर की तरफ बैठे थे तो मुझे निकलने के लिए उन्हें उठाना था।

मैंने उन्हें जरा सा हिला कर उठाया तो वो एकदम से हड़बड़ी मे उठे और बोले क्या हुआ?

मैंने कहा अंकल पहुंच गए।

उन्होंने घड़ी की तरफ देखा और बोले “इतना जल्दी? ये उड़ा कर लाया क्या?!”

और बस फिर मै पुरे रास्ते यही सोचता रहा की ये अंकल ने बोला क्या।