कैसे हम मुफ्त में पूरे भारत की यात्रा कर सकते है

0
390

क्या हम फ्री में पूरे भारत की यात्रा कर सकते है? भला ये कैसे मुमकिन है, तो हम कहेंगे कि ये बिल्कुल मुमकिन है, और 100% मुमकिन है। घूमने के लिए पहले दिल में जज्बा होना बेहद ही जरूरी है, दूसरा एक बार अगर घूमने की ठान ली, तो पीछे नहीं हटना है। हम आपको बताने जा रहे हैं, कुछ खास टिप्स, कि आखिर कैसे बिना पैसे के भारत की यात्रा करने के साथ साथ मौज मस्ती की जाये

हिच-हाईकिंग (Hitchhiking) – अब आप सोच रहे होंगे कि, ये Hitchhiking क्या होता है? तो जनाब Hitchhiking मतलब किसी भी ट्रक, या बाइक वाले से लिफ्ट लेकर अपनी मंजिल तक पहुँचाना इसे Hitchhiking कहते हैं। जिससे आप भारत के किसी भी कोने में क्यों ना रहते हो, आप आराम से इस ट्रिक को अपना कर आप बेहद सस्ते में यात्रा कर सकते हैं और अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं।

कम सामान लेकर यात्रा करें – आपने कभी विदेशियों को यात्रा करते हुए देखा है, वे लोग कभी भी हम भारतीयों की तरह दस बैग लेकर नहीं चलते हैं, तो बेहतर होगा की कम सामान लेकर ही यात्रा करें। अगर सामान का बोझ कम होगा तो घूमने में भी मजा आयेगा।

घूमते हुए कहां रुके? – रात में रुकने के लिए आप किसी धर्मशाला में शरण ले सकते हैं, रात भर चलने वाले ढाबा पर रात गुजार सकते हैं। अगर आप किसी धर्मिक स्थान की यात्रा कर रहे हैं, तो इन खास जगहों पर पर्यटकों के रुकने की खास इंतजाम किये जाते हैं।

कहां खायें – जैसा की मैंने पहले ही बताया कि, अगर आप किसी धर्मिक स्थान की यात्रा कर रहे हैं, तो धर्मशाला की कैंटीन से खाना खा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप अमृतसर आदि जगहें पर है, तो लंगर खा सकते हैं।

कैसे घूमे – अगर शहर में घूमने की जगहें ज्यादा हैं, तो आप घूमने के लिए साईकिल किराये पर ले सकते हैं। ये Environment-friendly भी होती है, और पेट्रोल का कोई खर्चा भी नहीं। ऐसे में आप कई जगहों को आसानी से घूम सकते हैं।