क्या आपको पता है आप क्रोम ब्राउज़र से फोन की इंटरनल मेमोरी भी खोल सकते है ?

0
348

वाह! ये बहुत शानदार ट्रिक्स पूछ ली आपने।??? जरा सोचिए कितना मज़ा आएगा ना जब आप किसी के भी फोन के फाइल एक्सप्लोरर में ऐप्स लॉक लगा हो और आप उसको चैलेंज कर दो कि आप उसके फोन में फाइल,मुसिक,वीडियो और अन्य कुछ बिना लॉक खोले दिखा दे।तब वह व्यक्ति थोड़ा ये तो जरूर सोचेगा की ये बंदा तो बहुत पहुंचा हुआ है।मतलब कि ये एक tech बंदा है। मैं आपको बहुत सी चीज़ क्रोम ब्राउज़र पर जाकर एक छोटा सा कमांड के मदद से कई सारे चीज ओपन कर पाओगे।

चलिए शुरू करते हैं –

http://file:///sdcard/ :- अगर किसी भी व्यक्ति के क्रोम ब्राउज़र में ऐप्स लॉक नहीं लगा हुआ तब आप इस कमांड कि मदद से आप उसके फाइल एक्सप्लोरर को देख पाओगे।चाहे आपके फाइल एक्सप्लोरर में ऐप्स लॉक लगा भी क्यों ना हो।इसलिए मैं आप सब से कहना चाहता हूं कि आप जब भी अगर आप फाइल एक्सप्लोरर में ऐप्स लॉक लगाए हो और क्रोम ब्राउज़र में नहीं लगाए हो तब कोई काम का नहीं रहे आप।इसलिए फाइल एक्सप्लोरर के साथ साथ क्रोम ब्राउज़र में भी ऐप्स लॉक लगाएं।
Open WhatsApp :- आप डब्लयू ए डॉट में (wa.me) मदद से अपने व्हाट्सएप को ओपन कर सकते हो।यह तरीका तब अपनाया जाता है जब आपको कोई unknown व्यक्ति को मैसेज सेंड करना पड़ता है।तब आप (wa.me) लगाकर /+91 मोबाइल नंबर लिखकर सेंड कर दीजिए।
[ इसलिए आपको ध्यान देने की आवशयकता है कि आप क्रोम ब्राउज़र से आप किसी भी व्यक्ति के निजी जानकारी को भी निकाल सकते हो।इसके लिए बस आपको ज्ञान का जरूरत है इसकी मदद से आप बहुत कुछ का सकते हो। ]

आशा करते हैं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी।