यदि कोई बैंक गलती से मेरे खाते में पैसा डालता है और मैं यह सब खर्च करता हूँ, तो मुझे चोरी का दोषी क्यों माना जाएगा जब मैंने वास्तव में कुछ भी नहीं चुराया था? क्या बैंक को गिरावट नहीं लेनी चाहिए क्योंकि यह उनकी गलती है

0
1784

मेरे करंट अकाउंट मेँ आये थे एक बार गलती से l आप राशि सुनोगे तो होश उड़ जायेगे l

पुरे 240000000 (24करोड़ ) ट्रांसफर हुआ था रिलायंस इंडस्ट्री से l

वो हमारा इंटीरियर की कंपनी का अकाउंट हैं l तो मुझे लगा की कोई काम लिया है उसका पैसा आया होगा मेने सारे जीरो काउंट नहीं किये l

फिर जो हमारे पार्टनर हैं उनका कॉल आया की आपने sms देखा मेने बोला हाँ कुछ बड़ा काम लिया हैं kya?

वो बोले नहीं ये गलती से ट्रांसफर हुआ है l आप अमाउंट देखो कितना हैं l

ये msg था

Dear Customer, your Account XX1558 has been credited with INR 24,00,45,128.35 on 05-Jul-17. Info: RTGS-HDFCR52017070599191609-. The Available Balance is INR 24,05,49,694.90.

बैंक का कॉल आया मुझे की आपका कोई म्यूच्यूअल फण्ड का पैसा आना था क्या? मेने बोला मेँ अकाउंट नहीं देखती हूँ आप उनसे बात करियेगा मेने अपने पार्टनर के लिए बोला l

तो उन लोगो ने पार्टनर को कॉल किया और बोले की गलती से ट्रांसफर हुआ है सर आप बैंक आजाओ एक फॉर्म भर के दे देना वो बोला ठीक हैं l आप यकीन नहीं मानोगे वो पैसा बैंक ने बिना कुछ लेटर लिए हमारे अकाउंट से रिवर्स कर दिए l बिना किसी अप्रूवल के l

और हमारे अकाउंट मेँ फिर से बस 5लाख रह गए

Edit :- मेँ एक्चुअल सवाल का जवाब तो देना भूल ही गयी l अगर ऐसा होता हैं और आप उस पैसे को खर्च कर देते हैं तो जिस पक्ष का पैसा गलती से आपके पास आया है वो आप से लीगल एक्शन ले सकता हैं अपना पैसा निकलवाने के लिए पर कोर्ट 90% रूप से आपकी गलती नहीं मानता और सेटलमेंट की बात भी करते हैं l पर अगर आपकी उतनी वर्थ ही नहीं तो सामने वाला पक्ष चाह के भी कुछ नहीं कर सकता और भारत मेँ तो हम जानते ही हैं की केसेस कितने जल्दी सॉल्व किये जाते हैं

पर फिर भी इंसानियत से सोचिये और ऐसा मत करियेगा क्युकी सामने वाले जिसने बहुत मेहनत से वो कमाए होंगे l और बस उसकी जगह खुद को रख ले सोचिये की अगर गलती से आप से ऐसा हो जाये तो l