चौका देने वाले 20 मजेदार रोचक तथ्य

0
346

1. अगर बैकग्राउंड में हल्का संगीत बज रहा हो तो आप अधिक ध्यान से कार्य करते हैं.

2.चार्ज होते हुए मोबाइल का इस्तेमाल करने से उसकी बैटरी खराब हो सकती है. यही कारण है कि चार्जर का तार इतना छोटा होता हैं.

3. दुनिया में सिर्फ 2% ही व्यक्ति ऐसे हैं जिनकी आखो का रंग हरा हैं.

4. बुद्धिमान लोग सामान्य लोगों की तुलना में बहुत जल्दी गुस्सा हो जाते हैं.

5. महिलाओं में अक्‍सर आयरन की कमी हो जाती है लेकिन अगर आप हरी मिर्च खाने के साथ रोज खाएंगी तो आपकी यह कमी भी पूरी हो जाएगी.

6. एक इंसान लगभग 6 सैकेंड तक जम्हाई लेता हैं

7. Guinness Book Of World Records में दर्ज नामों में भारतीयों की संख्या तीसरे नंबर पर हैं.

8. तेंदुआ रात के अंधेरे में भी अच्छी तरह देख सकता हैं.

9. दुनिया का सबसे पहला कंप्यूटर माउस 1964 में बनाया गया था, वो भी लकड़ी से.

10. पहले साल में कोका-कोला की कुल 25 बॉटल ही बिकी थीं. यह एक अच्छा उदाहरण है कि असफलता मिलने पर काम को बंद नहीं करना चाहिए.

11. गर्म रंग जैसे पीला, केसरिया और लाल भूख बढ़ाते हैं. यही वजह है कि कुछ रेस्टोरेंट पीला, केसरिया और लाल रंग से पेंट किए जाते हैं.

12. लंदन में 72 अरबपति रहते हैं, जो किसी भी शहर से सबसे ज्यादा हैं.

13. भारत में सिर्फ 3% लोग ही Income Tax भरते हैं.