अगर किसी सुनसान इलाके में हमारी गाड़ी बंद हो जाए, तो क्या सावधानी बरतें

0
344

अगर किसी नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे या कोई लोकल रोड के सुनसान इलाके पर आपकी गाड़ी बंद हो जाए तो सबसे पहले आपको समय की तरफ देखना चाहिए कि वो समय दिन का है या रात का।

 

 

अगर दिन का समय है और आपकी गाड़ी अचानक सुनसान इलाके में बंद हो जाए तो आपको आसपास का माहौल देखकर गाड़ी से बाहर निकलना चाहिए।यदि आप छोटी मोटी प्रॉब्लम को ठीक करना जानते हो तो आपको ठीक कर लेना चाहिए।यदि कोई बड़ी प्रॉब्लम है और आपने कोई रोडसाइड असिस्टेंस सर्विस ले रखी है तो आपको उस सर्विस कंपनी वालों को फोन करना चाहिए।वो लोग आपको सर्विस देने कुछ ही समय में आ जाएंगे तब तक आप गाड़ी में ही बैठे रहें।और यदि आपको आसपास माहौल गड़बड़ दिख रहा है तो सबसे पहले आपको आप जिस राज्य में फंसे हो उस राज्य की पुलिस के 24 hours डायल सर्विस नंबर पर फोन करना चाहिए।अगर आपके पास नंबर नहीं है तो आप अपने मोबाइल का उपयोग कर इंटरनेट से निकाल सकते हो।

यदि आपकी गाड़ी रात के समय में किसी सुनसान इलाके में बंद हो जाए तब आपको थोड़ी सावधानी बरतनी की जरूरत है।क्योंकि रात के समय में चोरी और लूटपाट जैसी घटनाएं ज्यादा होती हैं ऐसी जगह।

 

इसलिए सबसे पहले आप 5 से 10 मिनट गाड़ी में बैठकर आसपास के माहौल को देखते रहो।अगर आपको माहौल सही लगे तो गाड़ी से उतरकर छोटी मोटी प्रॉब्लम को ठीक करो।और यदि बड़ी प्रॉब्लम है गाड़ी में और आपने रोडसाइड असिस्टेंस सर्विस ले रखी है तो उनको फोन करना चाहिए।वो लोग आपको सर्विस प्रदान करने जल्द ही उपस्थित होंगे।तब तक आप गाड़ी से बाहर ना निकलें।और यदि माहौल ज्यादा खराब दिख रहा है तो उस राज्य की पुलिस के नंबर पर कॉल करो।

 

पहले व्यवस्थाएं सही नहीं थीं आजकल तो हाईवे पर हर 60 से 70 किलोमीटर के बीच एक पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी मौजूद रहती है।वो सभी की मदद के लिए जल्द ही उपस्थित हो जाते हैं।और यदि आपकी गाड़ी आपके घर से 100 से 200 किलोमीटर की दूरी पर खराब हुई है तो वहां की स्तिथि के हिसाब से आप अपने घर वालों को फोन कर बुला सकते हो।